Jaswant singh rawat biography in hindi

  • Jaswant singh rawat biography in hindi
  • जसवंत स‍िंह रावत – 1962 चीन युद्ध के अमर शहीद की कहानी.

    जसवंत सिंह रावत: वो जांबाज़ जो अकेले 72 घंटों तक 300 चीनी सैनिकों से जूझा और अरुणांचल को बचाया

    1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के कई किस्से आज भी जीवंत हैं.

    Jaswant singh rawat biography in hindi

  • Jaswant singh rawat biography in hindi
  • एक सैनिक, जिसे मौत के बाद भी मिल रहे हैं प्रमोशन
  • जसवंत स‍िंह रावत – 1962 चीन युद्ध के अमर शहीद की कहानी
  • एक सैनिक की आत्मा जो कर रही है 50 साल से देश की सेवा
  • See full list on bharatdiscovery.org
  • इस युद्ध में जिस तरह भारतीय जवानों ने अपनी शौर्यता का परिचय दिया, वह भारत को हमेशा गर्व की अनुभूति कराता रहेगा.

    इस युद्ध के दौरान एक पल ऐसा आया था, जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश को हथियाने के इरादे से वहां की सीमा पर हमला बोल दिया था.

    मगर उन्हें नहीं पता था कि वहां उनका सामना भारतीय सेना के एक ऐसे जांबाज़ से होने वाला था, जो उनके लिए काल बनकर बैठा था. वह जांबाज कोई और नहीं राइफलमैन जसवंत सिंह रावत थे.

    वहीं जसवंत सिंह रावत, जिन्होंने 300 चीनी सैनिकों का अकेले सामना किया, और वीरता की एक अनूठी कहानी लिख डाली.

    तो आइए जानते हैं कि किस तरह से उन्होंने चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ाए थे:

    वो जांबाज़ जो अकेले 72 घंटों तक 300 चीनी सैनिकों से जूझा

    सुबह के करीब 5 बजे चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश पर कब्जे के इरादे से सेला टॉप के नजदीक धावा बोल दिया.

    मौके पर तैनात गड़वाल राइफल्स की डेल्टा कंपनी ने उनका सामना किया.

    जसवंत सिंह रावत इसी का हिस्स